adplus-dvertising

सो रही सरकार,जान की बाज़ी लगाकर नदी पार कर रहे ग्रामीण,4 बार शिलान्यास के बाद भी नही बना पुल

देहरादून।प्रदेश की राजधानी के सबसे नज़दीकी पहाड़ी क्षेत्र से सरकारी दावों की पोल खोलने वाली तस्वीरें सामने आयी है।यहाँ जिस नदी पर बनने वाले पुल का 4 बार शिलान्यास तथा दो बार टेंडर पास हो चुके हैं लेकिन ग्रामीण आज भी जान की बाज़ी लगाकर इस उफनती नदी को पार करने के लिए मजबूर हैं।

राजधानी देहरादून का सबसे नज़दीकी पहाड़ी क्षेत्र यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत वीण नदी के उफान को जान की बाज़ी लगाकर पार करते ग्रामीण चार बार चुनावी शिलान्यास सहित दो बार यहाँ पर पुल बनाने के चुनावी टेंडर पास हो चुके हैं लेकिन आज स्थिति आपके सामने है ईसके अलावा गंगा भोगपुर सहित पुरे डाडामंडल के पास बहार निकलने का कोई बिकल्प नहीं वर्तमान कि अगर बात करुं तो पुरा डाडामंडल याने यमकेश्वर के 82 गांव अभी पुरे देश से संपर्क से कट चुके हैं आख़िर कब तक चुनावी शिलान्यासों के नाम पर जनता के साथ छल होता रहेगा डाडा मंडल की जनता को क्षेत्र हित में दलगत विचारधारा से उपर उठकर सोचने की नितांत आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *