adplus-dvertising

दहेज़ की मांग पूरी न होने पर तोड़ दिया रिश्ता, बट चुके थे शादी के कार्ड

लाखो की नगदी व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर दहेज़ के दानवों ने गरीब के घर बारात लाने से इंकार कर दिया।अलीगढ़ के थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के अण्डला गांव में 4 तारीख को गाँव भोपतपूर थाना का कोड जिला बुलंदशहर से अलीगढ़ के गांव अण्डला में बारात लेकर आता उससे पहले दूल्हा बनने जा रहा मोनू निवासी भोपतपुर थाना का कोड जिला बुलंदशहर ने अतिरिक्त दहेज की मांग में ढाई लाख रुपए व एक बुलेट मोटरसाइकिल की लड़की पक्ष पर दहेज का अतिरिक्त मांग बढ़ा दी । जिससे लड़की पक्ष परेशान होकर दूल्हा बन रहे मोनू के घर भोपतपूर थाना का कोड जिला बुलंदशहर पहुंच गए । काफी मन्नतें की बताया कि हमारी शादी के कार्ड तथा मैरिज होम तक बुकिंग कर दिए गए हैं । लेकिन लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष की एक भी बात नहीं मानी अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़ गए । जिससे परेशान होकर लड़की पक्ष के परिवार वालों ने अलीगढ़ के खैर कोतवाली का दरवाजा खटखटाया है ।

4 तारीख से पहले ही अलीगढ़ की खैर कोतवाली में दूल्हे के परिवार के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी । लेकिन अलीगढ़ की खैर कोतवाली पुलिस ने आज दिनांक17/3/24 तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है । आज पुनः खैर कोतवाली पर आकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने फिर दोबारा से लड़की पक्ष को आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *