adplus-dvertising

369 करोड़ रुपये में बिका भारत का सबसे महंगा अपार्टमेंट

भारत के अब तक का सबसे महंगे अपार्टमेंट 369 करोड़ रुपये से अधिक के दाम में बिक गया। यह अपार्टमेंट दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में स्थित है,लक्जरी ट्रिपलक्स अपार्टमेंट खरीद डील को भारत की सबसे महंगी डील बताया जा रहा है। उद्योगपति और फैमी केयर के संस्थापक जेपी तापड़िया के परिवार के सदस्यों ने 369 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि समुद्र के नजारों वाला यह अपार्टमेंट देश में सबसे महंगा है।369 करोड़ रुपये में बिका भारत का सब… फैमी केयर (Famy Care) कॉन्ट्रासेप्टिव बनानेवाली कंपनी है। इसके संस्थापक जेपी तापड़िया के परिवार ने रियल्टी डिवेलपर लोढ़ा ग्रुप से लग्जरी ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट को खरीदा है। यह ठीक गवर्नर एस्टेट के सामने एक सी-व्यूअपार्टमेंट है। इस टावर से अरब सागर का नजारा दिखता है। इसमें एक हैंगिंग गार्डन भी है। रिपोर्टों के मुताबिक, तापड़िया परिवार ने जो अपार्टमेंट लिए हैं, वे 26वें, 27वें और 28वें फ्लोर पर मौजूद हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 1.08 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। ट्रिपलेक्स का कुल एरिया 27 हजार 160 वर्गफुट है। करीब एक लाख 36 हजार प्रति वर्गफुट के हिसाब से डील हुई। यह देश की सबसे महंगी रिहायशी डील है। फिलहाल लग्जरी टावर का काम अभी चल रहा है जून 2026 तक काम पूरा होनेकी उम्मीद है। इस डील की खास बात यह हैकि स्‍टाम्‍प ड्यूटी के रूप में 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं। अपार्टमेंट खरीदने वाले जेपी तापड़िया की बात करें तो उनकी कंपनी गर्भनिरोधक उत्‍पाद बनाती है। तापड़िया परिवार की अनंत कैपिटल, स्प्रिंगवेल और गार्जियन फार्मेसी में भी हिस्‍सेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *