adplus-dvertising

मुरादाबाद से भोजपुर होते हुए डिलारी तक इलेक्ट्रॉनिक ई बस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

थाना डिलारी पीलकपुर श्योराम, मूलावान तथा नगर पंचायत ढकिया क्षेत्रीय गणमानीय व्यक्तियों सहित शाहीन ए हिंद ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष मोहसिन अंसारी ने मण्डल आयुक्त और प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि मुरादाबाद से डीलारी के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन करना अति आवश्यक है। इस रोड पर रोडवेज बस की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां के ग्रामीण डग्गामार वाहनों में चलने पर मजबूर हैं। तथा गरीब मजदूर ढकिया, डिलारी व आसपास ग्राम पंचायतों से मुरादाबाद का प्रतिदिन आना जाना हजारों की संख्या में है। और ग्रामीणों तथा नगरवासियों को इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है।


इस पत्र में जनहित में अनुरोध किया गया है कि मुरादाबाद से भोजपुर होते हुए डिलारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक ई सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर शाहीन ए हिंद ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष मोहसिन अंसारी, संपादक सरकार हुसैन पुत्र इकरार हुसैन ग्राम टीखूती थाना डीलारी, पत्रकार नाजिम पुत्र नासिर हुसैन ग्राम पिलकपुर थाना डीलारी, पत्रकार
वारिश खान पुत्र सग्गन खां ग्राम मुलावहन थाना डीलारी, पत्रकार अनीस अहमद पुत्र रशीद अहमद नगर पंचायत ढकिया थाना डीलारी,आज़म हुसैन पुत्र इकरार हुसैन,
शहवाज खान, नोहार सिंह पुत्र यादराम सिंह, नासिर हुसैन, ईदा शाह, हाशम अली, रईस अहमद, शाने आलम, मोहम्मद आतिफ, जुनैद आलम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *