The Bharat Times

Operation Sindoor के बाद PM Modi ने पहली बार किया रोड शो, तिरंगा हाथों में लिए जनता ने किया अभिवादन

PM Narendra Modi Road Show in Vadodara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वडोदरा में रोड शो (PM Narendra Modi Road Show) किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला रोड शो है, जिसमें तिरंगा हाथों में लिए जनता का सैलाब नजर आया। पीएम अपने इस दौरे पर 82,000 करोड़ रूपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।

कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी हुआ शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भव्य रोड शो कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ। उनके भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, “प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।”

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया, “मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया।”

लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन 

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार, नई सेवाओं में साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले दाहोद जाएंगे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वह खरोद, दाहोद में लोगों को संबोधित करेंगे और 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएम मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

पहली ट्रेन, साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल को जोड़ेगी। यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस रेलगाड़ी में आठ डिब्बे होंगे और इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया गया है।

दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच रोजाना चलेगी। इसमें 17 कोच होंगे और यह 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 19011 वलसाड से दाहोद तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 19012 दाहोद से वलसाड के बीच चलेगी। वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस मार्ग पर 12 स्टेशनों पर रुकेगी: बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर जंक्शन, भरूच जंक्शन, मियागाम कर्जन, वडोदरा जंक्शन, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा जंक्शन, पिपलोद जंक्शन और लिमखेड़ा. यह सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *