ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष अभी थमने तो दूर बल्कि कम होने का भी नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बाद हमले और भी तेज और भयानक होते जा रहे हैं। रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को जबरदस्त स्ट्राइक कर तबाह कर दिया।
इसके बाद ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका को धमकी दी है। ईरान का कहना है कि परमाणु ठिकाने पर हमले का मतलब है कि ईरान की सेना पर हमला करना।
ईरानी मिसाइलों ने इजरायल को पहुंचाया जबरदस्त नुकसान
सोमवार को दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर मिसाइलें दागी गई है। उत्तरी इजरायल में भी ईरान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है। मिसाइल हमलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की एश्होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल रिकॉर्ड हुए।
यह एक डैशकैम फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे पत्थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं। कुछ ही पहलों के बाद कार की विंडशील्ड पूरी तरह से धूल से ढंक जाती है। जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल एश्होड के करीब एक पावर स्टेशन पर ब्लास्ट हुई है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई भी खबर नहीं है, लेकिन शहर के दूसरे हिस्सों पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। पूरे इजरायल में वॉर सायरन बज रहे हैं। इजरायल पर ईरान ने करीब 40 मिनट तक कई मिसाइलें दागीं।
Leave a Reply