adplus-dvertising
Headlines

‘द स्पोर्ट्स हब’ को देख भावविभोर हो गए कवि कुमार विश्वास-टीएसएच के बैडमिंटन कोर्ट पर जमकर बहाया पसीना

कानपुर। ‘‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है’’, इस लोकप्रिय कविता को गढ़ने वाले अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। यहां एक प्रोग्राम में अपना काव्य पाठ करने के लिए ‘द स्पोर्ट्स हब’ आए कवि कुमार विश्वास ने द स्पोर्ट्स हब के मल्टीपरपज हॉल के बैडमिंटन कोर्ट पर जमकर पसीना बहाया और उन्होंने संपूर्ण द स्पोर्ट्स सब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


कवि कुमार विश्वास ने द सपोर्ट हब के स्विमिंग पूल को देखकर खुद स्विमिंग करने की अपनी मंशा को भी जाहिर किया। उन्होंने यहां जिम और खेल अन्य सुविधाओं को भी देखा। कुमार विश्वास ने द स्पोर्ट्स हब के मैनेजिंग डायरेक्टर पियूष अग्रवाल के साथ बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ अजमाये और अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में द स्पोर्ट्स हब अद्भुत है और खास बात यह भी है कि यहां हर साल 1000 ईडब्ल्यूएस बच्चों को विभिन्न इंडोर खेलों में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी वह केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से बात करके नोएडा में भी इस तरह का स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण करने के लिए निवेदन करेंगे। उन्होंने द स्पोर्ट्स हब के निदेशक प्रणीत अग्रवाल से टीएसएच के स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। निदेशक श्री अग्रवाल ने उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *