adplus-dvertising

TRT की टीम पर कार्यवाही की मांग,पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र,मंच से की थी छात्राओं पर अमर्यादित टिप्पणी

वसीम अब्बासी

खुले मंच से छात्राओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी करना TRT (सोशल चैनल)की टीम को भारी पड़ता नज़र आ रहा है,मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यक्रम आयोजक व चैनल की टीम पर ठोस की मांग की है।

मुरादाबाद स्थित MIT कॉलेज मे बीती 14 जनवरी को प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था,जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस प्रोग्राम में TRT चैनल की टीम द्वारा बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भारत विद्यार्थी परिषद द्वारा सिविल लाइन थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है।पत्रकारों से वार्ता के दौरान संगठन के विभाग संयोजक अमन शर्मा व कई अन्य पदाधिकारियों ने MIT कॉलेज व TRT टीम के खिलाफ़ कड़ी नाराजगी जताई है।विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान TRT की टीम द्वारा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करके मातृशक्ति का अपमान किया गया है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।शिकायती पत्र मे TRT की टीम पर ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिससे भविष्य मे कोई इस प्रकार के कृत्य को न कर सके।

TRT की टीम को सोशल मीडिया पर कोस रहे लोग

कॉलेज मंच से TRT की टीम द्वारा छात्राओं पर की गई अश्लील टिप्पणी से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार लोग TRT को निशाना बनाते हुए जमकर भड़ास निकाल रहे हैं,कई लोगो का कहना है कि ऐसे किसी भी सोशल चैनल का कला और अभिनय से कोई संबंध नही है इनकी बनाई वीडियो मे इतना अश्लीलता का प्रयोग होता है कि इनके मां – बाप भी इनकी वीडियो शायद ही समाज से जुड़े चार लोगो को बैठकर देख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *