adplus-dvertising

नही थम रहा डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला, एक और मौत से दहशत मे लोग

ठाकुरद्वारा। नगर एवं देहात क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहे वायरल बुखार से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है।वहीं डॉक्टरों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।नगर एवं देहात क्षेत्र में वायरल बुखार एवं डेंगू का प्रकोप जारी है। इसी के चलते सोमवार को सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड के शहर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती नगर के वार्ड 12 निवासी बाला शिंदे की डेंगू आशंकित होने के चलते मौत हो गई।

बता दें कि बाला शिंदे महराष्ट्र सांगली के निवासी थे हाल ही में ठाकुरद्वारा में रहकर स्वर्णकारों की दुकानों का सोना चांदी गलाने का कार्य करते थे। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व मृतक को बुखार आया था और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जांच में रविवार को उसकी प्लेटलेट्स घट गई थी।और इसी के चलते रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई ।बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर अभी तक इन मौतों का कोई ब्यौरा नही है लेकिन पिछले एक माह में डेंगू आशंकित कई लोगों की जान जा चुकी है। उधर नगर के सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तथा छोटे मोटे चिकित्सकों के क्लिनिकों पर बुखार के मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती हुई देखी जा रही है।

इस्लाम सलमानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *