adplus-dvertising

योगी सरकार मे भू माफियाओ के हौसले बुलंद, ग्राम समाज की ज़मीन पर काट दी कॉलोनी

धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी में भू माफियाओं ने ग्राम समाज की जमीन पर कॉलोनी काट दी जिसको लेकर गांव निवासी रिटायर फौजी अतुल कुमार ने धामपुर उप जिलाधिकारी मोहित कुमार से लिखित शिकायत कर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं जांच करने पहुंची टीम को देखकर भू माफियाओं में हड़कंप मच गया,
रिटायर फौजी अतुल कुमार ने बताया उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में 2024 तक हर घर में टंकी से जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अनुभवी इंजीनियरों की कमी के कारण ओवरहेड टैंक निर्माण में बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़ गया है। जिसका ताजा उदाहरण धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी में देखने को मिला। शिकायतकर्ता रिटायर्ड फौजी अतुल कुमार की शिकायत पर जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ओवरहेड टैंक के निर्माण वाली जगह में नहर की जगह होना पाया और निर्माण में लग रही सामग्री मानकों को ताक पर रखकर लगता हुआ पाया गया। इसके अलावा भी गांव में कई स्थानों पर ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं ने कॉलोनी काट दी टीम के पहुंचने पर भू माफियाओं में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *