adplus-dvertising

जेईई मेन 2023:अप्रैल सत्र में 9.40 लाख छात्र देंगे परीक्षा, देश-विदेश के 330 शहरों में एग्जाम सेंटर

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की शुरुआत छह अप्रैल से होने जा रही है। पहले दिन छह अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा से शुरुआत होगी। यह परीक्षा छह से 15 अप्रैल, 2023 तक चलेगी।इसके बीच 12 अप्रैल, 2023 को बीआर्क की परीक्षा होगी।बीई-बीटेक की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह की पारी में नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर की पारी में तीन बजे से शाम छह बजे के बीच में होगी। अप्रैल सेशन के लिए भारत में 315 परीक्षा शहर एवं विदेशों में 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,इस वर्ष अप्रैल परीक्षा के लिए कुल नौ लाख 40 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

उनमें से तीन लाख 20 हजार ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होंने पहली बार अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है। साथ ही करीब छह लाख 20 हजार स्टूडेंट्स जनवरी की परीक्षा देने के बाद पुनः अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शनिवार को एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि सोमवार को केवल छह अप्रैल को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इस तिथि के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *