adplus-dvertising

योगी सरकार ने भेजा नाम,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक़ मंसूर बनेंगे MLC

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो तारिक मंसूर के नई पारी की शुरुआत होने वाली है। प्रो तारिक मंसूर विधान परिषद सदस्य यानी एमएलसी के रुप में राजनीतिक पारी शुरु करेंगे। यूपी की योगी सरकार ने राज्यपाल को उनके नाम का प्रस्ताव भेजा है,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद यूपी सरकार ने भाजपा कोटे से एमएलसी के लिए छह नाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास भेज दिए हैं।

इनमें एएमयू के वीसी प्रो तारिक मंसूर के साथ भाजपा के पूर्व ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा, अंबेडकर महासभा के लालजी प्रसाद निर्मल, अधिवक्ता रामसुभग राजभर, काशी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नाम हैं। माना जा रहा है कि प्रो तारिक मंसूर की भाजपा नेताओं से नजदीकी का फायदा एमएलसी के लिए प्रस्ताव में मिला है। तारिक मंसूर एएमयू में छात्र रहे, फिर वहीं प्रोफेसर बने और फिर कुलपति रहे। तारिक मंसूर एएमयू में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। तारिक मंसूर के पुन: एएमयू के वीसी बनने या किसी प्रदेश का राज्यपाल बनने की चर्चा थी, पर भाजपा ने उन्हें एमएलसी बनाने पर मुहर लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *