adplus-dvertising

उत्तर प्रदेश मे ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट,तीन और चार अप्रैल को फिर होगी बारिश

लखनऊ।एक नये पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आगामी 3 व 4 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बदली-बारिश का सिलसिला रहेगा। मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 4 अप्रैल को पूर्वांचल और पश्चिमांचल में कई जगहों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

फिलहाल रविवार 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने के आसार हैं। पिछले चौबीस घण्टों के दौरान बहराइच व बाराबंकी में सबसेअधिक 7-7 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। इसके अलावा लखनऊ और खीरी में 4-4 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। इसके अलावा बरेली में 8, रामपुर व एटा में 4-4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह के दरम्यान हुई इस बारिश के साथ कहीं- कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। इस बारिश और ओले पड़ने से दलहन व तिलहन के अलावा गेहूं की तैयार हो रही फसल को खासा नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *