adplus-dvertising

अमेरिका की इस बड़ी कंपनी ने शुरू की छटनी,सैकड़ों कर्मियों से 90 दिन में नई नौकरी ढूंढ़ने को कहा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेरिकी कंपनी वाॅलमार्ट ने श्रमिकों को 90 दिनों के भीतर नई नौकरी खोजने के लिए कहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने मीडिया से इसकी पुष्टी की है। प्रवक्ता ने कहा कि पेड्रिकटाउन, न्यू जर्सी में लगभग 200 श्रमिक और टेक्सास के फोर्ट वर्थ, कैलिफोर्निया के चिनो, फ्लोरिडा के डेवनपोर्ट और पेंसिल्वेनिया के बेथलहम में सैकड़ों अन्य कर्मचारियों को रात्रि और साप्ताहांत की शिफ्ट में कटौती के कारण छंटनी का सामना करना पड़ा है।अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का कारण बन सकता है कंपनी का फैसला,वाॅलमार्ट की ओर से लिया गया छंटनी का यह फैसला कंपनी के व्यापक आकार को देखते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का कारण बन सकता है। कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस साल अर्थव्यवस्था को मंदी का सामना करना पड़ सकता है। चैलेंजर, ग्रे और क्रिसमस की मार्च की रिपोर्ट के अनुसार आगामी मंदी की आशंका के कारण खुदरा विक्रेता 2023 में अब तक 17,456 नौकरियों की कटौती कर चुके हैं। बता दें कि पिछले साल इस अवधि में महज 761 लोगों की नौकरी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *