adplus-dvertising

ग्रामीणों के बीच पहुँचे सीएम धामी,खेतों में चलाया आधुनिक कृषि यंत्र पावर वीडर

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने अपने दो दिवसीय टिहरी दौरे पर मरोड़ा-तिवाड़ गांव में स्थित होम स्टे में रात्रि विश्राम के पश्चात आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनसे राज्य में चल रही विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। गांव में स्थित विभिन्न होम स्टे का निरीक्षण कर संचालकों का उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर गाँव के खेतों में आधुनिक कृषि यंत्र पावर वीडर चलाकर इसकी कार्य क्षमता का अनुभव किया। सशक्त ग्राम के माध्यम से समृद्ध व आत्मनिर्भर प्रदेश की परिकल्पना साकार करने में होम स्टे एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। आने वाले समय में हमारी सरकार प्रदेश में संचालित लगभग 4700 होम स्टे की संख्या को बढ़ाकर 8000 तक पहुंचाने हेतु सतत् क्रियाशील है।
जय हिंद, जय उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *