adplus-dvertising

विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

धामपुर।विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्हैपुर को ज्ञापन सौंपकर बोर्ड परीक्षाओं में परीषदीय विद्यालयों से बडी संख्या में शिक्षकों की कक्ष निरीक्षण के रूप में ड्यूटी लगाई जाती है। जिस कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता एवं निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में बुरा असर पड़ता है। जबकि आने वाले दिनों में परीषदीय विद्यालयों में नेट की परीक्षा भी होनी है एवं निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए निर्माण द्वारा लक्ष्य एवं समय भी निर्धारित है, जो कि विभागीय आदेशों के अनुसार अत्यन्न महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए निपुण लक्ष्य मिशन के अन्तर्गत जिन विद्यालयों को मार्च 2023 तक निपुण घोषित किया जाना है उन विद्यालयों से एक भी शिक्षक की डयूटी बोर्ड परीक्षाओं में न लगाई जाये।

सहायता प्राप्त तथा राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के पश्चात ही परीषदीय शिक्षको की ड्यूटी इसमें लगाई जाये। बोर्ड परीक्षाओं में केवल अनिवार्य विषयों में ही अधिक संख्या में कक्ष निरीक्षक ड्यूटी की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए निष्पक्ष ढंग से ड्यूटी लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार, उदित कुमार, दुष्यंत कुमार, मयंक कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *