The Bharat Times

US में इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने लगाए ‘फ्री फिलीस्तीन’ के नारे

Washingont DC Killings US Israli embassy staff

नई दिल्ली। अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संग्रहालय में अमेरिकन यहूदी कमेटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की जानकारी दी।

नोएम ने एक्स पर ट्वीट करके इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया, जहां गोलीबारी हुई वह जगह एफबीआई के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद फ्री फिलीस्तीन के नारे भी लगाए।

वॉशिंगठन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ ने बताया कि शुरूआतती जांच में पता चला कि इजरायली दूतावास के दोनों अधिकारी म्यूजियम में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकल रहे थे और तभी यह घटना हुई। हमलावर एक ही शख्स था, जो अब पुलिस कस्टडी में है। गोलबारी से पहले इस शख्स को म्यूजियम के बाहर घूमते हुए देखा गया था। म्यूजियम से कुछ लोग जैसे ही बाहर निकले, उसने हैंडगन निकालकर दो पर गोली चला दी और शूटिंग के बाद वह म्यूजियम के अंदर भी गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिटेन कर लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर कहा कि यहूदी विरोध में वॉशिंगटन डीसी में हुई इन हत्याओं को अब थम जाना चाहिए। अमेरिका में नफरत और कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं। बुरा है कि इस तरह की चीजें अब भी होती है। आप सभी पर ईश्वर की कृपा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *