मेरठ। सदर स्थित उड़ान पर्सनैलिटी स्टूडियो द्वारा आयोजित उड़ान डांडिया नाइट का रंगारंग आयोजन 1 अक्टूबर की रात एनएच-58 स्थित दोआब विलास में किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक ऋषि और गीतिका ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस खास मौके पर मशहूर बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप शिरकत करेंगी और अपनी शानदार प्रस्तुति से शाम को यादगार बनाएंगी। इसके अलावा दिल्ली से आ रहे लाइव बैंड भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इवेंट में फैशन शो का आयोजन होगा, वहीं फूड स्टॉल्स, सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के लिए आकर्षक गेम्स भी लगाए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुटाई गई समस्त धनराशि उड़ान स्टूडियो द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की पढ़ाई में खर्च की जाएगी।
कार्यक्रम की खासियतें:
- बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी लाइव प्रस्तुति देंगी।
- दिल्ली से आए लाइव बैंड द्वारा विशेष संगीतमय कार्यक्रम।
- फैशन शो जिसमें स्थानीय और बाहर से आए मॉडल्स हिस्सा लेंगे।
- फूड स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद।
- सेल्फी प्वाइंट और सजावटी सेटअप दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।
- बच्चों के लिए रोचक गेम्स और गतिविधियां।
संयोजकों के अनुसार, यह डांडिया नाइट मेरठवासियों को एक ही छत के नीचे संगीत, नृत्य, फैशन और स्वादिष्ट खाने का अनुभव कराएगी। साथ ही परिवारों के लिए मनोरंजन और एक अच्छे उद्देश्य से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगी।
कहां से खरीदें टिकट?
- बॉम्बे बाजार सिटी बेकर्स
- सुभाष मेडिकल स्टोर, बेगमपुल
- दोआब विलास, एनएच-58
उड़ान पर्सनैलिटी स्टूडियो ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस यादगार शाम का हिस्सा बनें और सांस्कृतिक उत्सव के साथ-साथ जरूरतमंद कन्याओं की शिक्षा में सहयोग करें।











RAVI KHAVSE
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)