The Bharat Times

‘मैंने उनके पैर भी पकड़े लेकिन…’ वेस्ट बंगाल में दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटना

Kolkata Gang Rape Case

Kolkata Gang Rape Case: देश में एक और दिल दहला देने वाला गैंगरेप से जुड़ा मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। 25 जून की रात छात्रा के साथ यह घटना हुई। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पहला आरोपी 31 साल का मणोजित मिश्रा है, जो कॉलेज का पूर्व छात्र होने के साथ-साथ साउथ कोलकाता टीएमसीपी (त्रिणमूल छात्र परिषद) का मौजूदा जिला महासचिव भी है। पूर्व छात्र मणोजित मिश्रा की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस से सीधा राजनीतिक कनेक्शन सामने आया है। वहीं दूसरा आरोपी प्रथम वर्ष का छात्र 19 वर्षीय जैब अहमद के साथ ही एक अन्य आरोपी मौजूदा छात्र 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी है।

पीड़िता की जुबानी पूरी घटना

पीड़िता ने दर्ज की गई शिकायत में बताया, “उन्होंने मुझे यौन संबंध बनाने के इरादे से मजबूर करने की कोशिश की. मैंने इनकार किया और उन्हें कुछ भी करने नहीं दिया और पीछे धकेल दिया. मैं रोई और उनसे कहा कि मुझे जाने दो, मैंने उनसे कहा कि मैं रिलेशनशिप में हूं और अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हूं लेकिन वे नहीं माने. मुझे घबराहट का दौरा पड़ा और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी क्योंकि वे मेरी बात नहीं सुन रहे थे. मैंने उनसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा लेकिन वे मेरी मदद नहीं कर रहे थे.”

पीड़िता ने आगे बताया, “उन्होंने कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया था. गार्ड असहाय था और उसने मेरी मदद नहीं की. वे मुझे फिर से कमरे में ले गए. मैंने उनके पैर छुए लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया. वे मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में ले गए. मेरे कपड़े उतारे और जबरदस्ती मेरे साथ रेप करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे ब्लैकमेल किया, मुझे धमकी दी कि वह मेरे दोस्त को मार देंगे और मेरे माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लेंगे.” पीड़िता ने आगे बताया, “जब आरोपी मेरे साथ रेप कर रहा था, तब उसने मेरा वीडियो रिकॉर्ड किया, मुझे धमकाया कि अगर मैंने सहयोग नहीं किया तो वे वीडियो सबको दिखा देंगे. जब मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तब उन्होंने मुझे हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की. मुझे इंसाफ चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *