adplus-dvertising

ठाकुरद्वारा से ले जाकर उत्तराखंड मे बेचा जा रहा गौमांस,ठाकुरद्वारा पुलिस बेख़बर काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

काशीपुर।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलो प्रबंधित गौमांस बरामद किया है।पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्लीखां स्थित कब्रिस्तान के पास से मोहल्ला अल्लीखां हजरत नगर निवासी फरीद पुत्र शफीक, महबूब पुत्र ईदरीस, इब्राहीम पुत्र मौ. हनीफ व थाना ठाकुरद्वारा की नई बस्ती निवासी आरिफ पुत्र अनवर को गिरफ्तार कर मौके से चार प्लास्टिक के कट्टो से 40 किलो प्रतिबंधित गौमांस बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व ठाकरद्वारा से सस्ते दामों मे गौमांस खरीदकर लाते है।तथा महंगे दामों में बेचकर रूपये कमाते हैं। पुलिस ने आरोपियों का 3/5/11 (1) उत्तराखण्ड गौ संतान संरक्षण अधिनियम में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसआई सुनील सुतेड़ी, हेड कां. अनिल मनराल, कां. अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह व जगदीश भट्ट रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *