adplus-dvertising

माहे रमजान में बढ़ी खजूर और खजला फैनी के साथ ही सेवइयों की मांग

अज़ीम अब्बासी

संभल । रमजान का महीना चल रहा है। इस्लाम के पांच इबादतों में एक पाक महीना रमजान महीने को बताया जाता है। इस रमजान पाक महीने मे हर मुसलमान एक महीने का रोजा रखता है। ऐसे में कहा जाता है इस रोजे के दौरान अगर कोई रोजेदार अपना रोजा खजूर से खोलता है तो उसे सुन्नते रसूल कहा जाता है। रमजान का महीना आते ही सम्भल के बाजारों में खजूर की मांग बढ़ गई है ,ओर जगह जगह खजला फैनी ओर सेवइयों की दुकाने सजने लगी है रोजेदारों की मांग को देखते हुए बाजारों में कई किस्मों के खजूरों की खेप भी आ गई है। जाहिर सी बात है कि रोजेदार ज्यादातर खजूर से इफ्तार और सेहर करते हैं।

उलेमा भी बताते हैं कि खजूर से इफ्तार करना सुन्नत है। इस तरह के मान्यताओं की वजह से ही रोजेदार रमजान माह में जमकर खरीददारी करते हैं। सम्भल मंडियों में विभिन्न प्रकार की खजूरों की आवक को लेकर यहां के खजूर विक्रेता कहते हैं कि वैसे यहां पर कई देशों से खजूर आते हैं लेकिन ईरान, इराक और सउदी अरब के खजूर की बात ही कुछ अलग होती है। सम्भल शहर सहित शंकर कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा, नखासा चौराहा, सरायतरीन विभिन्न इलाको में खजूर की दुकाने सज रही हैं और खजला फैनी की दुकानों पर भी रोजेदारो की भीड़ उमड़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *