adplus-dvertising

आदमखोर गुलदार के आतंक से मुक्ति पाने के लिए BJP विधायक से लगाई किसानो ने गुहार

धामपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से जुड़े किसान नेताओं ने गुरुवार को ग्राम ठांटजट पहुंचकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर जनपद बिजनौर में गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

साथ ही अवगत कराया कि बिजनौर जनपद में हो रहे लगातार गुलदार के हमले को देखते हुए और बिजनौर जनपद में गुलदारों की संख्या जो कि बिजनौर जनपद में मानव जाति के लिए खतरा बन चुकी है। गुलदार को आरक्षित वन्यजीव की श्रेणी से बाहर निकलवाया जाए। ताकि आत्म रक्षा में गुलदार को मारने पर जनता पर मुकदमे ना लिखे जाएं, क्योंकि यदि जनपद में मादा गुलदार की संख्या 500 भी हुई तो आने वाले वर्ष में बिजनौर जनपद में गुलदार की संख्या 3000 हो जाएगी। इसलिए गुलदार की समस्या से निजात पाने का एकमात्र रास्ता यही बचा है कि बिजनौर जनपद को विशेष अध्यादेश के तहत गुलदार को मारने की छूट छूट दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *