adplus-dvertising

आदमखोर गुलदार के हमले मे 13 वीं मौत के बाद ग्रामीणों मे आक्रोश

गुलदार की दहाड़ ने मचाया बिजनौर में आतंक,दो माह के भीतर गुलदार के हमले मे 13 वी मौत होने से दहशत का माहौल है,आदमखोर गुलदार के हमले मे लगातार हो रही मौतों के लिए लोग वन विभाग की नाकामी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

आलम यह है कि ज़िले भर के गांव में गुलदार के खौफ के चलते ग्रामीण घरों मे क़ैद होने को मजबूर हैं।कल बुधवार की शाम कोतवाली देहात के सिकंदर पुर क्षेत्र मे
बुज़ुर्ग किसान की खेत पर काम करने के दौरान गुलदार ने जान ले ली।सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम जंगल की और दौड़ी।गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख लगाया जाम लगा दिया था जिनको प्रशासन ने समझा-बुझाकर शांत कराया।

वहीं अफजलगढ़ क्षेत्र मे आज सुबह धान को पानी देने देते समय आनंदीपुर गांव में राजकुमार नामक युवक को गुलदार ने हमला करके घायल कर दिया,युवक की चीख-पुकार की आवाज़ सुनकर ग्रामीणो के इकट्ठे होने पर अगमखोर गुलदार भाग खड़ा हुआ तब कहीं जाकर युवक की जान बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *