adplus-dvertising

बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद,आठ को भेजा जेल

बिजनौर के थाना शेरकोट पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हिये उनके पास से जगह जगह से चोरी हुई 11 मोटरसाइकिल बरामद की है।


दरसल बिजनौर द्वारा अपराध एंव अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) तथा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01/02.08.2023 की रात्रि में थाना शेरकोट पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.आशु उर्फ विजय पुत्र अजय कुमार 2.गौरव कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासीगण ग्राम बाटपुरा थाना हल्दौर जिला बिजनौर 3.मोनू पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम पीपलसाना थाना चांदपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशादेही से 06 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गई । अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा 05 अदद मोटरसाईकिल 1. सुनील कुमार पुत्र ललिता प्रसाद निवासी ग्राम भिक्कावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर 2. रोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम सीरवासुचन्द कासमपुर गढी थाना अफजलगढ जिला बिजनौर 3. राजीव कुमार पुत्र देवी सिह निवासी ग्राम आसफाबाद चमन थाना अफजगढ जनपद बिजनौर 4. गौतम पुत्र देवी सिह निवासी ग्राम आसफाबाद चमन थाना अफजगढ 5. नितिन कुमार पुत्र भारत सिह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना शेरकोट जनपद बिजनौर को बेंचना बताया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर 1. सुनील कुमार पुत्र ललिता प्रसाद निवासी ग्राम भिक्कावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर 2. रोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम सीरवासुचन्द कासमपुर गढी थाना अफजलगढ जिला बिजनौर 3. राजीव कुमार पुत्र देवी सिह निवासी ग्राम आसफाबाद चमन थाना अफजगढ जनपद बिजनौर 4. गौतम पुत्र देवी सिह निवासी ग्राम आसफाबाद चमन थाना अफजगढ 5. नितिन कुमार पुत्र भारत सिह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना शेरकोट जनपद बिजनौर के कब्जे से चोरी गई 05 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा बरामदगी के आधार पर सुनील कुमार पुत्र ललिता प्रसाद आदि 05 नफर उपरोक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में शामिल किया । अभियुक्तगण के कब्जे/निशादेही से कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *