adplus-dvertising

आधे से ज़्यादा देश मे बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली।एक बार फिर से झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश देखने को मिलती रहेगी।हिमाचल प्रदेश ,जम्मू , पंजाब , हरियाणा ,उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व दिल्ली मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इन राज्यों मे एक बार फिर से बारिश देखने को मिलेगी,कुछ – कुछ इलाकों में आज भी बारिश देखने को मिल सकती है।18 जुलाई से तो ज्यादातर सभी इलाकों में बारिश पहुंच जाएगी।22 जुलाई तक रुक – रुक कर देखने को मिलती रहेंगी।

यूपी के कम से कम 35 से लेकर 40 जिलों तक भारी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी ।कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिलती रहेगी।बारिश तो कहीं ना कहीं इन इलाकों मे रोज़ाना देखने को मिल रही है।कुछ दिन बारिश की कमी आ जाने से गर्मी की मार झेल रहे लोगो को एक बार फिर से राहत देखने को मिलेगी।कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

मौसमी सिस्टम देखने को मिल रहें है।आप सभी सतर्क रहें अगर बारिश आपके काम पर जाने से पहले आरम्भ होती है तो आप घर से न निकले आप अपना मोबाइल चार्ज कर ले इनवर्टर बैटरी चार्ज कर ले मोमबत्ती घर पर लेकर आ जाए पानी का टैंक भर ले क्योंकि बारिश आते ही लाइट बंद हो सकती है 3 या 4 दिन तक भारी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी,कई राज्यों मे जब बारिश होती है खुले मैदान में ना घूमे । बिजली के खंभों से दूर रहे और बच्चों को भी घर पर ही रखना होगा।सावधानी बरतनी होगी।एक दूसरे का सहयोग करना होगा।गुजरात,मध्य प्रदेश व राजस्थान इन राज्यों में भी भारी से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *