adplus-dvertising

रमज़ानुल मुबारक के पहले जुमे की नमाज़ मे मांगी मुल्क की खुशहाली की दुआ

रिपोर्ट अज़ीम अब्बासी


संभल : मस्जिदों मे नमाज़ियों की तादात अन्य जुमो के मुकाबले कई गुना ज़यादा देखने को मिली ओर चिलचिलाती धूप भी नमाज़ियों के हौंसले को नहीं रोक पायी। दुआ खैर के लिए बारगाहे खुदा मे सैकड़ों हाथ उठे।


मुक़द्दस रमज़ानुल मुबारक का पहला जुमा शांति पूर्वक तरीके मुकम्मल हो गया। चिलचिलाती धूप मे भी रोज़ेदार नमाज़ी बारगाहे खुदा मे बड़ी शिद्दत ओर मोहब्बत से सजदा करते नज़र आये। पहले जुमे को रोज़ेदार नमाज़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर इमाम शाही जामा मस्जिद संभल हज़रत मौलाना आफ़ताब हुसैन साहब वारसी ने शाही मेंबर से खुदबा पेश किया ओर नमाज़े जुमा अदा कराते हुए बरगाहे खुदा मे हाथ उठाकर कोम – ओ- मिल्लत की तरक्की व मुल्क मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई सेकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे।

इस मौक़े पर जामा मस्जिद मे अन्य जुमे के मुकाबले इस रमजान के जुमे को नमाज़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी साहब ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस मुबारक महीने मे ज़यादा से ज़यादा इबादत करें ओर कोई काम ऐसा न करें जिससे दिक्कत पैदा हो या किसी को किसी किस्म की तकलीफ हो। इस मौक़े पर अंजुमन खुद्दाम शाही जामा मस्जिद कमेटी संभल के सदर ज़फ़र अली एडवोकेट, नायब सदर हाजी लड्डन, हाजी राशिद, मशहूद अली फारूकी एडवोकेट, मुताहिर हुसैन, इतरत हुसैन रहे। जबकि नमाज़ियों मे नवाब साद आदिल, सईद अख्तर इसराइली, अकरम पहलवान वारसी, हाजी रियाज़ुल अली वारसी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *