adplus-dvertising

एशिया कप में खेलेंगीमुस्कान मलिक,महिला भारतीय क्रिकेट ए टीम मे हुआ चयन

अलीगढ़ शहर की उभरती क्रिकेटर मुस्कान मलिक का चयन महिला भारतीय क्रिकेट ए टीम में हो गया है। ये टीम वीमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप खेलने सिंगापुर जा रही है। एशिया कप 12 जून से शुरू होगा। 17 जून को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले में उतरेगी। मुस्कान इन दिनों बंगलुरू में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं।

रिंकू ने आईपीएल में पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब विकेटकीपर और बल्लेबाज मुस्कान ने अपने हुनर से शहर का नाम रोशन किया है। महानगर के जमालपुर रहने वाले शाहिद मलिक की छोटी बेटी मुस्कान मलिक सुबह और शाम को अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने आठ साल की उम्र से हमजा क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मुस्कान के खाते में दो शतक व कई अर्धशतक हैं।

महुआखेड़ा स्थित अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में मुस्कान को मसूदुज्जफर अमीनी प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो रिंकू सिंह के भी प्रशिक्षक हैं। मुस्कान के भाई राशिद ने बताया कि मुस्कान के भारतीय ए टीम में चयन होने से परिजन काफी खुश हैं।मुस्कान अलीगढ़ की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय ए टीम से खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *