adplus-dvertising

प्राचीन सिद्धपीठ माता चामुंडा देवी मंदिर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन

धामपुर।नगर के मोहल्ला लोहियान स्थित प्राचीन सिद्धपीठ माता चामुंडा देवी मंदिर के 45 वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में आयोजित विशाल भगवती जागरण में विभिन्न स्थानों से पधारे माता रानी के सेवकों एवं सेविकाओं ने अपने भजनों एवं मातेश्वरी जगदंबिका के जयकारों से कार्यक्रम स्थल को भक्तिमय बना दिया।इस दौरान प्रदर्शित की गई विभिन्न झांकियों में मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की झांकी को बेहद सराहा गया श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर झांकियों पर पुष्प वर्षा की और माता चामुंडा से सभी सनातन परिवारों में शांति खुशहाली एवं समृद्धि का वातावरण बनाए रखने की कामना की।

मंदिर में माता चामुंडा की मूर्ति के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया जिसके मुख्य यजमान नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मुन्ना लाल हलवाई एवं उनकी धर्मपत्नी गीता देवी सैनी के अलावा सुनील कुमार सैनी एवं सुहासिनी सैनी प्रीतम सिंह सैनी एवं बरखा देवी सैनी मनोज कुमार एवं अंशु रानी नितिन कुमार सैनी एवं मालती देवी सैनी अमित सैनी एवं अर्चना सैनी गौरव सैनी एवं नेहा सैनी आदि रहे पूजन कार्यक्रम उत्तराखंड निवासी पंडित मोहित भारद्वाज ने संपादित कराया मुन्नी देवी यादव के संरक्षण में शिव कुमार यादव यशोदा देवी यादव आयुष यादव एवं आकांक्षी यादव के अतिरिक्त चंद्रशेखर यादव किरण यादव राजकुमार यादव ललिता यादव द्वारा विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत जय जयकार के बीच केक काटा गया और माता रानी से परिवार में खुशहाली का वातावरण बनाए रखने की कामना की गई जबकि कैलाश चंद सैनी के परिवार की ओर से भी केक काटने की परंपरा की शुरुआत करते हुए इसको आगामी वर्षों में भी नियमित रूप दिलाने का संकल्प लिया गया।

जागरण का शुभारंभ नव दुर्गा जागरण पार्टी धामपुर के संस्थापक सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक एवं संचालक सरदार मनप्रीत सिंह बॉबी के संरक्षण एवं निर्देशन में माता रानी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर बरेली से पधारी मां की सेविका सुमन तथा मोहन मस्ताना ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया अतुल कुमार पाल बिजनौरी के निर्देशन में विभिन्न झांकियां प्रदर्शित की गई जिनमें मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की झांकी को बेहद सराहा गया वार्षिक उत्सव के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में माता चामुंडा देवी मंदिर के कार्यक्रमों में समर्पित योगदान देने वाले समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया सम्मानित होने वाले इन माता रानी के भक्तों में मुन्ना लाल हलवाई हरिश्चंद्र सैनी हलवाई नरेश सैनी कैटर्स तिलक राज सैनी बलराम सिंह सैनी किशोरी सिंह सैनी मूला सिंह सैनी ओम प्रकाश सैनी नितिन कुमार सैनी सर्राफ महेंद्र कुमार सैनी रोटेरियन मनीष कुमार गर्ग महावीर शंकर शर्मा उदित बंसल मुदित बंसल हरिओम सैनी कारीगर शिव कुमार यादव धीरज कुमार तोमर मुकुल कुमार सैनी अतुल कुमार सैनी चेतराम सिंह सैनी कारीगर आदि शामिल रहे जिन्हें जय जय कार के बीच शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर कार्यक्रम स्थल माता चामुंडा देवी के पारंपरिक जयकारों से गुंजायमान रहा विशाल जागरण का समापन तारा रानी की पारंपरिक कथा सामूहिकआरती एवं कन्या पूजन से किया गया।कार्यक्रम को सफलता दिलाने में सैनी समाज के अलावा नगर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *