adplus-dvertising

विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित बैठक की मेज़बानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात-सीएम धामी

रामनगर।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh के साथ G-20 प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक लोकनृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने कहा कि G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है। हमारे देश की प्राचीन संस्कृति “वसुधैव कुटुंबकम्” से ही G-20 की थीम “One Earth, One Family, One Future” की उत्पत्ति हुई है।

यह आयोजन उत्तराखण्ड को विश्वपटल पर पर्यटन, संस्कृति और वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाएगा। हमारा प्रयास है कि G20 के प्रतिनिधि एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं और दुनिया भर में ब्रांड एंबेसडर के रूप में हमारे प्रदेश का प्रचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *