adplus-dvertising

देश मे इस महीने 10 गुना तक बढ़ गए कोरोना संक्रमण के केस

कोरोना का संक्रमण देश में तेज गति पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से 1500 से अधिक मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,805 नए कोरोनोवायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं, इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या 134 दिनों के बाद पहली बार 10,000 के आंकड़े से ऊपर गई है।पिछले 25 दिनों के डेटा का आकलन करें तो पता चलता है कि कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या में 10 गुना की वृद्धि हुई है। एक मार्च को जहां देश में कुल एक्टिव केस 198 थे, वहीं केवल 25 दिनों के भीतर 25 मार्च तक यह बढ़कर 1,956 हो गया है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह का कोविड-19 का यह नया वैरिएंट है, वह निश्चित ही कई प्रकार से चिंताकरक है। नए वैरिएंट्स की इम्यून स्केप क्षमता इसे कम समय में अधिक लोगों को संक्रमित करने के योग्य बनाती है। XBB.1.16 वैरिएंट की प्रकृति को देखते हुए सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश फिर से एक और संक्रमण की लहर की ओर बढ़ रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *