adplus-dvertising

पॉस्को एक्ट के आरोपी प्रधानाचार्य की पुनःबहाली प्रकरण में युवाओं ने एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री व सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

ठाकुरद्वारा।मुस्लिम इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य की पुनः बहाली को लेकर लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।गुरुवार को इस मामले में दर्जनों युवा एसडीएम से मिले और पूर्व में घटित शर्मनाक घटना में पूर्व प्रधानाचार्य की काली करतूत के बारे में अवगत कराते हुए ज़िला विद्यालय निरीक्षक, जिलाधिकारी,शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

युवाओं ने आरोप लगाया कि अपनी अश्लीलता से शिक्षा के मंदिर को गंदा करके गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले व्यक्ति के लिए जाँच समिति क्यों सिफारिश कर रही है यह तो वही जानती है लेकिन ऐसे व्यक्ति पर भरोसा करके छात्र-छात्राओं का भविष्य उसके हाथ मे सौंपना बच्चों व अभिभावकों के साथ सरासर नाइंसाफ़ी होगी।

मुलाक़ात के दौरान युवाओं ने एसडीएम को अवगत कराया कि आज भी उक्त प्रधानाचार्य की अश्लील ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर उपलब्ध है।वहीं युवाओं ने एसडीएम को बताया कि उक्त प्रधानाचार्य की करतूत के सन 2015 में जिस समय छात्रों व अभिभावकों को के सामने उजागर हुई उस समय गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में खड़ी प्रधानाचार्य की कार को क्षतिग्रस्त करते हुए स्योहारा मार्ग पर भी जमकर हंगामा किया था।ऐसे में एक बार फिर उक्त प्रधानाचार्य की पुनः बहाली की ख़बर से नगर भर में आक्रोश व्याप्त है।युवाओं ने अंदेशा जताया है कि यदि उक्त प्रधानाचार्य को दोबारा कॉलेज में लाया जाता है तो लोगो का आक्रोश बढ सकता है।

ज्ञापन देने वालो मे एडवोकेट नईम हसन,मोहसिन अख़्तर, मौहम्मद शादाब,एडवोकेट मुमताज़ आलम,शाहफेज़ खान,एडवोकेट मोहसिन सिद्दीक़ी, डॉक्टर असलम जान,मौहम्मद शाहिद,एडवोकेट मौहम्मद ज़ाहिद, वसीम अब्बासी,सगीर अहमद,आज़ाद अली,एडवोकेट नोशाद, एडवोकेट वसीम अहमद,मौहम्मद आसिम, गुलाम साबिर,अकरम एडवोकेट,फईम अहमद,जुनैद अरशद,अलताफ़ हुसैन,ठाकुर राज शेखर,नाज़िम अली आदि दर्जनों युवा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *