adplus-dvertising

रमज़ान व नवरात्र का करें सम्मान,बाजारों व गली मौहल्लों में न लगाए भीड़,सीओ संग्राम सिँह

नगीना।थाना प्रांगण मे मंगलवार की दोपेहर सीओ संग्राम सिंह कि अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे रमज़ान नवरात्री को लेकर सीओ संग्राम सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है वहीं नवरात्रि भी शुरू होने वाले है जिसमे दोनों समुदाय के लोग अपने अपने धर्म के हिसाब से पवित्र पर्व को अपनी आस्था के हिसाब से पूजा अर्चना करके ईश्वर की पूजा अर्चना करते हैं।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सीओ संग्राम सिंह ने दो टूक कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने मे सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी तरावी की नमाज़ पढ़ कर अपने अपने घरों को जाय फालतू बाजारों व गली मोहल्ले मे किसी भी प्रकार कि भीड़ ना लगाए।शहर मे कही भी कोई जुआ खेलता हुआ या नशा करता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाई जा सके शहर मे कोई भी शांति खराब करने की कोशिश करता है तो इसकी भी सभी जिम्मेदार साथी इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस इस पर कड़ाई से पालन करे।

मीटिंग में शहर इमाम मुफ्ती अवैस अकरम कारी अतीक सिद्दीख़ मुल्तानी राशिद राकिब नफीस अहमद इकराम सचिन शर्मा सानू मित्तल लवी मित्तल संजीव दत्त उर्फ गोपाल शर्मा मनोज टंडन तिलक राजकुमार सेठी घनश्याम सेठी आदि मौजूद रहे।

थाना प्रांगण हुई इस मीटिंग मे सीओ संग्राम सिंह इन्स्पेक्टर क्राइम ध्रेंद गंगवार एसआई राजकुमार नैन एसआई अशोक कुमार एसआई नरेंद्र कुमार एसआई धर्मेंद्र कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *