adplus-dvertising

प्रजापति समाज रायबरेली द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

रायबरेली।प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली की तरफ से होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रिफॉर्म क्लब रायबरेली में राधेश्याम प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व परिवहन आयुक्त चुन्नी लाल प्रजापति ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं रोजगार पर ध्यान देने की लिए कहा, विशिष्ट अतिथि शशिकांत शर्मा प्रबंधक एनएसपीएस द्वारा समाज में भाईचारा व शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया, इसके अलावा डॉक्टर महेश चंद्र प्रजापति भागीदारी पार्टी द्वारा राजनीतिक सहभागिता में समाज को आगे बढ़ने के लिए कहा, हमारे रायबरेली जनपद कोतवाली से कोतवाल जी ने समाज को आपसी भाईचारे के साथ रहने के लिए कहा । प्रजापति उत्थान महासभा के जिला अध्यक्ष द्वारा समाज को संगठित रहने के लिए व आपसी मतभेद मिटा कर एक साथ आने के लिए कहा । कार्यक्रम का सफल संचालन भगवानदीन प्रजापति द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज की बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवबालक प्रजापति ,राम लखन प्रजापति ,धुन्नु लाल प्रजापति राजन प्रजापति पत्रकार, राजेंद्र प्रजापति लेखपाल, चन्द्रिका प्रसाद प्रजापति एडवोकेट, सतीश प्रजापति सदस्य माटी कला बोर्ड, बालादीन प्रजापति, राम किशोर प्रजापति, राज भवन प्रजापति, देव आनंद प्रजापति, राजेश प्रजापति चौधरी, नरेंद्र प्रजापति, बृजेश प्रजापति, आशीष प्रजापति, अवधेश प्रजापति, राकेश प्रजापति जिलापंचायत सदस्य, शिवलखन प्रजापति प्रधानाचार्य, राजकुमार प्रजापति, रमाशिव प्रजापति, मनीष प्रजापति, कमल प्रजापति, उमेश प्रजापति, मिश्रिलाल प्रजापति विनय प्रजापति, नीरज प्रजापति ,डॉक्टर श्रीनाथ प्रजापति,श्याम बिहारी प्रजापति , राम बहादुर प्रजापति,राम प्रजापति, शिव मूर्ति प्रजापति,अशोक प्रजापति, ,अनिल प्रजापति एडवोकेट, कानपुर से पधारे गौरव प्रजापति, उन्नाव से पधारे अनिल प्रजापति पत्रकार, सर्वेश प्रजापति शिक्षक, पंकेश प्रजापति पत्रकार एवं महिलाओं में ममता प्रजापति , उर्मिला प्रजापति,अनीता प्रजापति, सुमन प्रजापति, माया प्रजापति, विष्णु प्रजापति और लखनऊ से पधारे बसंत प्रजापति,दीपक प्रजापति, पूनम प्रजापति, दिव्या प्रजापति आदि व नकुल प्रजापति की टीम जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम को अच्छा बनाया इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने डांस गीत के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मूर्तिकार बजरंग प्रजापति द्वारा स्वनिर्मित मूर्तियों द्वारा आए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। व समाज के द्वारा फाग गीत का सुंदर प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *