adplus-dvertising

60 हज़ार पार कर गयी एक तौला सोने की क़ीमत

नई दिल्ली।अमेरिका में दो बैंक बंद होने से मचे हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार पार कर गई है।जिसके चलते शादी की तैयारियों में जुटे ग्राहक चिंता में हैं।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि वर्ष 2022 के अंत में सोना उच्चतम कीमत 57,000 रुपये पर था। इसने 60 हजार की छलांग पहली बार लगाई है। चांदी के भी एक सप्ताह में दाम 5000 रुपये बढ़ गए हैं।

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ रस्तोगी कहते हैं कि आम आदमी तो ऐसे समय में खरीदारी से बचता है, जबकि निवेशक पैसा लगाता है। बीते दिनों में आ रही तेजी को देखें तो निवेशक रोजाना 100 किलो सोना खरीद रहे हैं।

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन कैट विंग के संस्थापक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक, इस तेजी से लग रहा है कि सोने की कीमत 62 हजार के भी पार जा सकती हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रभारी उमेश पाटिल के मुताबिक, 11 मार्च को सोना 56,700 रुपये पर बंद हुआ था। 17 मार्च को इसकी कीमत 60,500 रुपये है और शनिवार को भी कमोबेश यही कीमत रहने के आसार हैं। एक हफ्ते में सोने के दाम में चार हजार का अंतर आया है। चांदी के दाम में 5000 रुपये का अंतर है। पिछले हफ्ते चांदी 62000 रुपये पर बंद हुई थी, फिर यह 63000 तक गई। इसकी ताजा कीमत 68000 रुपये है। चांदी 78,000 रुपये की उच्चतम कीमत पर पहले ही जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *