adplus-dvertising

अशिक्षित को शिक्षित करके अज्ञानता रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश से आलोकित करना इस युग का सबसे महान कार्य-गुलाबो देवी

धामपुर में उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अशिक्षित को शिक्षित करना तथा अज्ञानता रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश से आलोकित करना इस युग का सबसे महान कार्य है धामपुर नेहटौर .मार्ग इस्थित ग्राम कश्मीरी मैं कुंवर महिपाल सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पिता की पावन स्मृति में शिक्षण संस्थान की स्थापना किया जाना ने केवल परिवार की बल्कि पूरे ग्राम और जनपद बिजनौर की ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धि है जिसको शब्दों में नहीं बांधा जा सकता उन्होंने शास्त्रों में वर्णित तीन प्रकार के ऋणों मातृ ऋण पित्र ऋण तथा गुरु ऋण की चर्चा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इन तीनों को अपने जीवन काल में नहीं चुका पाता उसका जीवन सार्थक ना होकर निरर्थक रूप धारण कर लेता है।

उन्होंने विद्यालय को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हर प्रकार की सहायता एवं सहयोग दिलाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता को सम्मान प्रदान करते हुए शिक्षा प्रदान करने जैसा संस्थान स्थापित करता है और ग्रामीण परिवेश में रहने वालेछात्र छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लेता है वह उपलब्धियां अर्जित करते हुए समाज का भी भरपूर सम्मान पाता है उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति में आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन की भावना होने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि न केवल विद्यालय के एमडी अतुल कुमार चौहान अन्य क्षेत्रों में अपना समर्पित व सराहनीय योगदान दे रहे हैं बल्कि दूसरों के प्रति उनके हृदय में आत्म भाव तथा कार्यों के प्रति दिखाई देने वाली समर्पण भावना ने उन्हें विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए कश्मीरी पहुंचने पर विवश कर दिया है उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी ग्राम के प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय कुंवर महिपाल सिंह की पावन स्मृति में स्थापित विश्वविद्यालय को बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करने का भी आवाहन किया विद्यालय में पहुंचने पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी का बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इन महिलाओं में प्रमुख रूप से जयमाला देवी सीमा रानी नेहा रानी मोनिका चौहान शोभा रानी सुनीता देवी अंशु कुमारी हितेश कुमारी रेनू देवी चारु चौहान निर्मला देवी टि या राजपूत माही सिसोदिया आदि शामिल रहे स्वागत के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने उपस्थित लोगों की करतल ध्वनि के मध्य फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया उद्घाटन उपरांत विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मंचासीन अतिथियों क्रमशः भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक भुवनेश राघव भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिसोदिया धामपुर के पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता सुभाष भटनागर रामपुर पूर्व भाजपा सांसद डॉ यशवंत सिंह भाजपा के लोकसभा प्रभारी महेद्रधनोरिया अवधेश प्रताप सिंह संभल भाजपा के पिछड़ा मोर्चा नेता तिलक राज सैनी नेहतौर के वर्तमान ब्लाक प्रमुख चौधरी राकेश कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख मृणाल त्यागी भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रणजीत चौधरी भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय संयोजक विनीता शर्मा डॉक्टर सौरव भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव त्यागी के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंत्री के साथ आए विजय यादव तथा राजू राघव का विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों के अलावा विभिन्न स्थानों से पहुंचे गणमान्य के नागरिकों ने माल्यार्पण किया इस मौके पर विशेष रूप से बाहर से बुलाए गए कलाकारों ने भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के पावन स्वरूपों में होली नृत्य प्रस्तुत करके धूम मचा दी और जमकर फूलों की होली भी खेली कार्यक्रम में विद्यालय के एमडी अतुल कुमार चौहान ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में विद्यालय की स्थापना के जाने का उनका प्रमुख उद्देश्य एवं लक्ष्य ग्रामीण परिवारों के बेटों और बेटियों को उचित शिक्षा दिलाना और उन्हें उन्नति व प्रगति के मार्ग की ओर निरंतर अग्रसर रखना है जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हर प्रकार की सहायता एवं सहयोग प्रदान करने संबंधी की गई घोषणा के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए समारोह में भाग लेने वाले सभी भाजपा नेताओं एवं दूर-दराज क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जनपद बिजनौर के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रामपुर जनपद के वर्तमान प्रभारी राजीव कुमार सिसोदिया ने की तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मास्टर सूरज सिंह चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *