adplus-dvertising

सीएम से शिकायत के बाद रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित

एक पीड़िता ने लेखपाल की शिकायत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की थी। गभाना के एसडीएम ने जांच में प्रथमदृष्टया दोषी मिले आरोपी लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।अलीगढ़ के गभाना तहसील क्षेत्र के कस्बा बरौली में एक महिला की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाने के नाम पर हल्का लेखपाल के दो लाख रुपये लेने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

पीड़िता ने इसकी शिकायत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की थी। एसडीएम ने जांच में प्रथमदृष्टया दोषी मिले आरोपी लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। बरौली निवासी केला देवी की जमीन पर पड़ोसी अशोक शर्मा ने कब्जा कर रखा था। केला देवी ने इसकी शिकायत हल्का लेखपाल से लेकर तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अफसरों से की। इसके बाद भी जमीन से न कब्जा हटाया गया और न ही उसकी कोई सुनवाई ही हो सकी। ऐसे में पीड़िता इधर से उधर चक्कर काटती रही। कहीं से उसे राहत न मिली तो वह लखनऊ में जनता दरबार में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी पीड़ा सुनायी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी जांच करायी गई। जांच में केला देवी के आरोप सही पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *