adplus-dvertising

तुर्की में भूकंप से मरने वालो की संख्या 1300 पार, पीएम मोदी ने किया मदद का एलान

नई दिल्ली।तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा दी है. आज तड़के आए 7.8 तीव्रता वाली भूकंप के कारण अब तक 1300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कुदरत के कहर की चपेट में आए इन देशों में मृत्यु के ये आंकड़ें इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने भूकंप प्रभावित देशों की मदद का एलान किया है.

पीएम मोदी ने भूकंप प्रभावित देशों की मदद का किया एलान

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट के जरिए कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण हुई भारी जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं. उन्होंने हादसे की चपेट में आए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा है कि मुश्किल वक्त में तुर्की के लोगों के साथ भारत एकजुट होकर खड़ा है और इस तबाही से निपटने के लिए मदद के लिए तैयार है.

आज सुबह तड़के 7.8 तीव्रता के साथ आया भूकंप


मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में आए भूकंप ने अब तक 1300 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. बर्फीले इलाकों में कई इमारतें ढह गईं हैं. रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी है. राहत बचाव का काम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में जारी है. जानकारी के मुताबिक आज तड़के मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया. जिसके झटके साइप्रस और लेबनान में भी महसूस किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *