adplus-dvertising

सीएम योगी ने किया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन,अब नही लगानी पड़ेगी दिल्ली दौड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) से पहले शनिवार को प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। अब यहां के लोगों को वीजा के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।अब लोग अपने ही प्रदेश में वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यूपी के लोगो को मिली बड़ी राहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन किया। इसके साथ यहां से आस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा आवेदन पत्र स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के एक सप्ताह पूर्व लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल सेंटर का उद्धाटन प्रदेशवासियों के लिए एक अवसर है। इस सेंटर के शुरू होने से विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन करने की एक सरल प्रक्रिया प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी। आज के समय में हम तकनीक का उपयोग करके ईज आफ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि ईज आफ लिविंग के लक्ष्य को थोड़े ही प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *