adplus-dvertising

अपनी सामर्थ्य के अनुसार सदैव दान दक्षिणा और गरीबों की मदद करते रहना चाहिए-राज राजेश्वरी

बिजनौर।राज राजेश्वरी सेवा संस्थान वृंदावन तथा धामपुर नगर के स्थानीय भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से श्री सनातन धर्म सभा शिव मंदिर पंजाबी कॉलोनी मैं तीन दिवसीय संगीत सहित भक्तमाल कथा में व्यास गद्दी पर विराजमान राज राजेश्वरी जी ने मुखारविंद से अमृत वर्षा करते हुए विशाल भक्तजनों के समूह को भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवारिक जीवन में रहते हुए परिवार के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए यदि कुछ समय समाज सेवा संत सेवा धार्मिक कार्यों में लगाते हैं तो इससे बड़ी भगवान की स्तुति नहीं है।आदिकाल में साधु संत महात्मा हजारों वर्ष कि भगवान की साधना के बाद जो सुख और शांति प्राप्त करते थे वह कलयुग में थोड़ी सी भगवान की स्तुति साधु संतों के प्रवचन सुनने तथा सामूहिक रूप से भजन करने से प्राप्त होती है।जब भी परिवारिक कार्यों से हमें समय मिले तभी भगवान को याद करने से हमें वही फल प्राप्त होता है।जो आदि काल में जंगल और पहाड़ों पर जाकर हजारों वर्ष के और साधना प्राप्त होता था।

उन्होंने कहा की अपनी सामर्थ्य के अनुसार सदैव दान दक्षिणा और गरीबों की मदद करते रहना चाहिए उन्होंने बहुत सुंदर और मोहक भजनों के माध्यम से परमपिता परमात्मा को याद किया जिसे सभी भक्तजनों ने साथ-साथ में दोहराया इसके पश्चात यशपाल तुली मैं भक्त जनों के समूह से कहा कि जिस प्रकार जब हम किसी अन्य देश में जाते हैं तो अपने धन को उस देश की करेंसी के अनुसार बदलते हैं इसी प्रकार मृत्यु के पश्चात स्वर्ग लोक में पहुंचते हैं तो हमें वहां की करेंसी के अनुसार ही धन मिलता है वहां की करेंसी प्राप्त करने के लिए साधु संत महात्माओं ने संदेश दिया है की धरती लोक पर जितना हम धार्मिक कार्यों में समय और धन का प्रयोग क करेंगे और कथा भजन संध्या इत्यादि में समय लगाएंगे उतना ही अधिक धन हमको स्वर्ग लोक में मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हम सब ने 3 दिन में जितना समय कथा सुनने और भजन संध्या में व्यतीत किया है उतना ही धन स्वर्ग लोक में हमारे खाते में लिखा गया है इसके पश्चात कार्यक्रम आयोजक के सदस्य सुभाष कौशिक पंकज भटनागर पंकज वर्मा महावीर सिंह मास्टर सुनील कुमार तथा श्रीमती मिथिलेश जी मुनिया द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन और धन से दिए सहयोग के कारण पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ऑक्सफोर्ड स्कूल एवं नेहतौर डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष सिंघल प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर एके सक्सेना श्रीमती डॉ मोनिका अग्रवाल श्रीमती डॉ शिखा सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती योजना गुप्ता जितेंद्र कपूर जगदीश अरोड़ा डॉक्टर संजय भटनागर प्रकाशवीर शास्त्री श्रीमती कुसुम सिंगल सरदार महेंद्र सिंह सलूजा श्रीमती उषा मित्तल रामानंद जी पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी मनीष उपाध्याय को राम नाम का सुनहरा पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया इसके पश्चात व्यास गद्दी पर विराजमान राज राजेश्वरी देवी जी की सामूहिक आरती की गई वह भगवान को याद किया गया मंगलवार के प्रातः चौथे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बहुत बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन यशपाल तुली द्वारा किया गया तथा श्री तुली जी को भी सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *