adplus-dvertising

एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने जा रहे हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा एएमयू में वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने जा रहे लोगों को मडराक टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा अलीगढ़ में पहुंचने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं को मडराक टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया. वही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एएमयू में अनुचित नारा लगाने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि एएमयू प्रकरण की जानकारी सोशल मीडिया पर फैल रही है.इससे देश के कई हिस्सों में संदेश जाता है. अगर मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. संजय जाट ने मांग की है कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए और वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि जिन्ना को देखकर ही गलत विचार एएमयू छात्रों को आते हैं. वीर सावरकर की तस्वीर रहेगी, तो देश प्रेम की भावना जागृत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *