The Bharat Times

Upcoming Romantic Movies: वरुण, सिद्धार्थ और कियारा लाएंगे रोमांस का तूफान, 2025-26 में होगी लव स्टोरीज़ की बारिश

Upcoming Hindi Movies

साल 2025 और 2026 में कई ऐसी रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतेंगी, बल्कि बड़े पर्दे पर प्यार और भावनाओं की गहराई भी दिखाएंगी। इन फिल्मों में कुछ नई जोड़ियों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तो कुछ पुराने फेवरेट स्टार्स की वापसी देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में वरुण धवन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म शामिल हैं।

लव एंड वार

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ फिल्म ‘लव एंड वार’ में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘लव एंड वार’ को 2025 या फिर 2026 में रिलीज किया जाएगा। बहरहाल, फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा में तेरा तू मेरी’ में नजर आएगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया में चल रही है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी। फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार है।

धड़क 2

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक साथ करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म युवा प्यार की कहानी दिखाएगी।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। इस फिल्म में हल्की-फुल्की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। वैसे इस फिल्म से पहले वरुण और जान्हवी फिल्म ‘बवाल’ में एक साथ नजर आ चुके हैं।

परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में साउथ और नॉर्थ की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम का किरदार निभा रहे हैं और जान्हवी फिल्म में ‘सुंदरी’ का रोल अदा कर रही हैं। इस फिल्म को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की खास झलक प्रशंसकों को बेहद पसंद आई। वहीं अब प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *