The Bharat Times

अपने नहाए हुए पानी का साबुन बनाकर बेच रही हॉलिवुड एक्ट्रेस, खरीदने वालों के लिए बना दिए नियम, जानें

Sydney Sweeney Bathwater soap

Sydney Sweeney Soap: हॉलिवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में चर्चाओं में बनी रहती हैं। सुनहरे बाल, बॉडी कर्व्स और लुभाने वाली अदाएं फैंस को 90 के दशक की अदाकारा मर्लिन मुनरो की याद दिलाती है। सिडनी स्वीनी को यूफोरिया (Euphoria) और द व्हाइट लोटस (The White Lotus) में ब्रेकआउट भूमिकाओं से लेकर लैनिगे (Laneige) और मिउ मिउ (Miu Miu) के साथ ग्लोबल ब्रांड कैंपेन में भी देखा जा चुका है। अब सिडनी स्वीनी ने अपने फैंस के इस ऑब्सेशन को एक प्रोडक्ट के रूप में पेश किया है।

सिडनी ने लॉन्च किया अनोखा साबुन
दरअसल, सिडनी स्वीनी ने एक अनोखा साबुन तैयार किया है, जिसे कुछ लिमिटेड वक्त के लिए बाजार में उतारा जा रहा है। बता दें कि 27 साल की स्वीनी ने एक नेचुरल साबुन लॉन्च किया है, जिसे उन्होंने उस पानी से तैयार किया है, जिसमें वह खुद नहाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस प्रोडक्ट के लिए Dr. Squatch नाम की एक कंपनी के साथ कॉलेबोरेट किया, जो खासतौर पर सिर्फ सोप बनाती है। सिडनी स्वीनी ने अपने इस साबुन को ‘सिडनीज बाथवॉटर ब्लिस’ नाम दिया है।

बताया जा रहा है कि सिडनी स्वीनी ने इस साबुन को बनाने का फैसला चाहने वालों की भारी डिमांड को देखते हुए लिया है। अपने इस अनोखे प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें वह बाथटब में बैठी हैं और उनके हाथ में ये साबुन है। बैकग्राउंड में खुला खूबसूरत आसमान नजर आ रहा है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हमने सिडनी स्वीनी के असली बाथवॉटर से ये साबुन तैयार किया है।’

साबुन के लिए बनाए गए नियम

कैप्शन में आगे लिखा है, ‘क्यों? क्योंकि आप इसके लिए डिमांड करना बंद ही नहीं कर रहे थे। तो सिडनी ने कहा कि चलो ये करते हैं।’ हालांकि, इस साबुन को हासिल करने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। इसी पोस्ट में बताया है कि अगर कोई इसे पाना चाहता है तो उन्हें इसे खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके बहुत लिमिटेड एडिशन बनाए गए हैं। इसके लिए गिवअवे का हिस्सा बनना पड़ेगा और 18+ होना अनिवार्य है। कॉन्टेस्ट के विनर्स का ऐलान 6 जून को किया जाएगा।

लोगों ने किया ट्रोल
सिडनी स्वीनी का ये प्रोडक्ट अब सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। जहां एक एक एक्ट्रेस के फैंस इस नए प्रोडक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग दंग रह गए हैं। कई यूजर्स ने तो इसे शर्मिंदगी की बात कहा है। एक यूजर ने इसे लेकर कहा, ‘हमें खुद को आईने में देखने की बहुत जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *