adplus-dvertising

हीट स्ट्रोक से कांस्टेबल की मौत,बिजनौर के रेहड़ थाने में ड्राइवर के पद पर था तैनात

बिजनौर में कांस्टेबल की गर्मी के कारण मौत हो गई। रेहड़ थाने में तैनात ड्राइवर की हीट स्ट्रोक से तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसका मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिले में कई जगह पारा 48 पार कर गया है, जिस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी अचानक से बढ़ गई है।

बिजनौर जिला पिछले कई दिनों से भयंकर गर्मी की चपेट में है, जहां पर 45 से 47 डिग्री तक पारा पहुंच गया है। इस गर्मी के चलते जहां लोग बेहाल हैं और बीमार हो रहे हैं तो वहीं अब गर्मी के सितम से लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। बिजनौर के रेहड़ थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात आरक्षी राकेश शर्मा की कल शाम अचानक तेज गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस स्टाफ ने देर शाम लगभग 8 बजे अफजलगढ़ पीएससी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हीटस्ट्रोक बताते हुए मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन और पुलिस स्टाफ फौरन राकेश शर्मा को मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।रामपुर जिले के रहने वाले थे आज शुक्रवार सुबह 6:22 बजे राकेश शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। रेहड़ कोतवाल धीरज सोलंकी का कहना है कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया था, इलाज के दौरान जान गई है। मुरादाबाद में ही शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक राकेश शर्मा रामपुर जिले के मिलक इलाके में विक्रमपुर गांव के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with