adplus-dvertising

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक्टिव प्रेस क्लब ने किया कार्यक्रम का आयोजन

मुरादाबाद

भगतपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक्टिव प्रेस क्लब के सौजन्य से भगतपुर- टांडा स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जाबिर हुसैन एवं संचालन इरफान सिद्दीकी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अतीक अहमद अंसारी, डॉक्टर जमील अहमद, डॉक्टर नजाकत अली,एवं नबाव जान मसूरी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर
गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता एक सोच तथा विचारधारा का नाम है पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है, पत्रकारिता के क्षेत्र में बुद्धिजीवी और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाले लोग आते हैं जो अपने निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दशा व दिशा देने का काम करते हैं।

कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अतीक अहमद अंसारी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना एक जोखिम भरा कार्य है जहां पत्रकार को पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ अपनी जीविका के लिए भी साधन तलाशने होते हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह जन समस्या एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का कार्य करें, डॉक्टर जमील अहमद ने कहा कि पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी पत्रकार निर्भीकता एवं निडरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

इस दौरान, प्रधान अशोक कुमार, यूसुफ भैय्या, साविर हुसैन, ओमकार सिंह, हाजी शाहिद अली, रिजवान हुसैन वफाती, इरशाद अहमद ,रहमत अली, जुल्फकार सीमा,मास्टर ओमकार सिंह, वीरपाल सिंह, एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश चौधरी, इस्लाम सलमानी, खिलाफ़त मलिक, गुलजार सैफी, सरकार हुसैन, संतोष कुमार मीना, मोहम्मद अली,लोकेश कुमार, ब्रिजेश कुमार, दिलदार मोहम्मद, अनीस अहमद, वारिस अली, देशरतन सिंह, प्रशांत चौहान, रहमान अली, शहादत अली, सुनील कुमार, एवं जावेद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with