adplus-dvertising

30 प्रतिशत मुस्लिम करेंगे भाजपा को वोट: इमरान अहमद

अज़ीम अब्बासी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. इमरान अहमद के सम्भल आगमन पर मदरसों का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान वह संतुष्ट नजर आये। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के 30 प्रतिशत सरकार के साथ आने का दावा किया है।

सम्भल में बुधवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. इमरान अहमद पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मदरसा हमीदिया अशरफिया का निरीक्षण किया इसके बाद हिलाली सराय स्थित मदरसा सिराज उल उलूम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान डॉ. इमरान अहमद मदरसों की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आये। उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तारीफों के पुल बाँधे। मदरसों में फंडिंग की जांच को लेकर आए आदेश पर उन्होंने कहा कि जो मदरसे गैर मान्यता प्राप्त है उनके बारे में कुछ शिकायतें आई थी उनके लिए लखनऊ से आर्डर जारी हो गया है। सरकार मदरसों को बेहतर बनाने के लिए और छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर काम कर रही है अब मदरसे के बच्चे आलिम के साथ डॉक्टर, आईपीएस और पीसीएस ऑफिसर बन सकते हैं। पिछली सरकारों के कथनी और करनी में अंतर था मगर हमारी सरकार जो करती है वह करके रहती है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि लाइन के अंतिम आदमी तक उनकी योजनाएं पहुंचे इस बार लगभग 25-30 प्रतिशत अल्पसंख्यक भाजपा सरकार को वोट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *