adplus-dvertising

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा

धामपुर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा नगर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन धर्मनगरी धामपुर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिस में शामिल पीत वस्त्रों से सुसज्जित 251 महिलाओं ने सिरों पर मंगल कलश धारण किए हुए भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के गुणगान से निर्धारित मार्गो को राधा कृष्ण म यबना दिया इसके अतिरिक्त बैंड बाजे द्वारा उच्चारित किए जा रहे विभिन्न भजनों से भी वातावरण भक्ति मय बना रहा कलश यात्रा में एक सुसज्जित बग्गी पर वृंदावन से पधारे आचार्य संजीव वशिष्ट जी महाराज विराजमान थे जो निर्धारित मार्गो के दोनों दिशाओं में खड़े श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।

शोभायात्रा में शामिल भगवान शंकर एवं माता पार्वती तथा भगवान कृष्ण एवं राधा रानी की झांकियां आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही नगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग स्थित शुभम मंडप में कलश यात्रा से पूर्व सामूहिक पूजन किया गया जिस के मुख्य अजमान अशोक कुमार अग्रवाल होंडा वाले तथा उनकी धर्मपत्नी शालिनी अग्रवाल स्तुति एरन पल्लव इरम विधु एरन पराग अग्रवाल निधि अगरवाल सक्षम एरन समर्थ एरन रहे जबकि अन्य यजमान ओं की भूमिका श्री हरि संकीर्तन मंडल के संस्थापक अध्यक्ष एवं महंत पीयूष अग्रवाल एवं अर्चना अग्रवाल लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं अनिता अगरवाल पंकज अग्रवाल एवं रचना अग्रवाल बबलू कारीगर एवं ममता देवी सैनी संजीव कुमार तोमर एवं काजल रानी तोमर विपिन कुमार तोमर एवं सपना रानी तोमर स्योहारा मुन्ना लाल हलवाई एवं गीता सैनी नरेश सैनी कैटर्स एवं लक्ष्मी देवी सैनी सतीश कुमार वर्मा एवं सुमन वर्मा जगदीश लाल अरोड़ा एवं रितिका अरोड़ा अनिल कुमार गोयल एवं मीरा गोयल आदि ने प्रदर्शित की।

सामूहिक पूजन कार्यक्रम वृंदावन से पधारे आचार्य विजय कुमार शर्मा पंडित संजीव कृष्ण शास्त्री पंडित अमित कुमार शर्मा आदि ने अपने सहयोगियों के साथ प्रभावी मंत्रोच्चारण के बीच संपादित कराया इस दौरान कार्यक्रम स्थल सच्चिदानंद भगवान की जय वेदव्यास जी की जय यज्ञ पुरुष भगवान की जय श्रीमद् भागवत महापुराण की जय आदि जयकारों से गुंजायमान रहा इसके अतिरिक्त उपस्थित श्रद्धालु समूह ने महामंत्र का सामूहिक जाप किया सामूहिक पूजन कार्यक्रम में श्री हरि संकीर्तन मंडल के संस्थापक अध्यक्ष एवं महंत पीयूष कुमार अग्रवाल तथा महामंत्री विपिन चंद्रा ने अपने सभी सहयोगियों के साथ वृंदावन निवासी आचार्य संजीव वशिष्ठ जी महाराज को विशेष रूप से तैयार की गई पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

इसके अतिरिक्त जिन लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया उनमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद धामपुर के चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन संजीव कुमार रमेश कुमार रोहिताश सिंह लेखराज सिंह हरनाम सिंह कृष्णपाल सिंह भूप सिंह विपुल त्यागी प्रवीण सिंह योगेंद्र शर्मा एडवोकेट मेघराज सिंह रणवीर सिंह राकेश सिंह राजवीर सिंह कोमल सिंह उदय राज सिंह नरेश कुमार राकेश कुमार सोमदत्त योगेंद्र शर्मा एडवोकेट कुणाल गांधी एडवोकेट मुकेश कुमार मित्तल सौरभ मित्तल ललित कुमार गर्ग संदीप कुमार तुषार भैया प्रियांशु कुमार विजय कुमार शर्मा बिट्टू शर्मा आदि शामिल रहे श्रीमद् हनुमत मंडल की ओर से मंडल के संस्थापक सुभाष चंद्र कौशिक एवं संरक्षक पंकज भटनागर ने अपने सभी सहयोगियों के साथ सहभागिता की जबकि नव दुर्गा जागरण पार्टी धामपुर के संस्थापक सदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक एवं संचालक सुधार मनप्रीत सिंह बॉबी ने अपनी संस्था के सभी सहयोगियों के साथ कलश यात्रा से संबंधित कार्य में योगदान दिया कलश यात्रा का मार्ग में अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं मीठे तथा शीतल शरबत के वितरण आदि से स्वागत किया गया सबसे पहला स्वागत मुख्य डाकघर के निकट मोहल्ला साहू वान में गोयल परिवार किशन रक्षक सुमन गोयल के संरक्षण में हुआ जिसमें अंकुर गोयल हर्षा गोयल आयांश गोयल दीपेश गोयल अमन पुष्पक अर्पित गोयल टीकाराम जैन सचिन अग्रवाल आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे आकर्षक एवं मनोहारी झांकी में आकांक्षकुशवाहा ने भगवान भोलेनाथ आरती वर्मा ने माता पार्वती अतुल कुमार ने भगवान कृष्ण तथा बुलबुल शर्मा ने राधा रानी की भूमिका प्रदर्शित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *