adplus-dvertising

खालसा पंथ की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए अमृतसर से आए धर्म प्रचारक

धामपुर।खालसा पंथ स्थापना दिवस के रूप में धामपुर में चल रहे वैशाखी पर्व के अंतर्गत श्री दरबार साहिब अमृतसर की धर्म प्रचार कमेटी से पधारी महिला प्रचारक बीबी रूपिंदर कौर खालसा ने गुरमुख परिवारों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को अमृत पान करा कर खालसा स्वरूप दिलाएं,और दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के खालसा पंथ स्थापना के उद्देश्य एवं लक्ष्य को साकार रूप दिलाने का संकल्प लें।अमृतसर से ही पधारे भाई आज्ञा कार सिंह खालसा के रागी जत्थे ने गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत को निहाल किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा एवं भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष सरदार सत मीत सिंह मनी तथा नगर पालिका परिषद धामपुर से अध्यक्ष पद के प्रबल प्रत्याशी एवं समाज सेवी चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल एवं शासन द्वारा नामित निवर्तमान पालिका सभासद राकेश चौधरी निवर्तमान पालिका सभासद सरदार जसप्रीत सिंह रॉकी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को शाल ओढ़ाकर एवं स्वरूप भेंट कर सम्मानित भी किया गया।गुरुद्वारा के दीवान हाल में आयोजित खालसा पंथ की स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घर के सेवक एवं गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार महेंद्र पाल सिंह सेठी एवं सुखमनी सेवा सोसायटी की जत्थेदार बेबी मनजीत कौर सेठी के परिवार की ओर से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूर्णता दिलाते हुए किया गया इस दौरान गुरु घर की सेवाओं में समर्पित योगदान देने वाले स्वर्गीय सरदार मनोहर सिंह सेठी एवं बी बी स्वर्गीय सुरेंद्र कौर सेठी का भी भावपूर्ण स्मरण किया गया गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने अपने सहयोगियों सरदार नरेंद्र सिंह खालसा एवं सरदार हरपाल सिंह चावला के माध्यम से गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन की प्रस्तुतियों से संगत को निहाल किया उन्होंने उपस्थित गुरमुख परिवारों को वैशाखी पर्व एवं खालसा पंथ स्थापना से संबंधित बिंदुओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए अपने बच्चों को नियमित रूप से गुरु घर में हाजिरी भरने के लिए भेजे जाने का आह्वान किया भाई आज्ञा कार सिंह खालसा अमृतसर के रागी जत्थे तथा प्रचारक बीबी रूपिंदर कौर खालसा ने गुरुवाणी विचारों एवं गुरुवाणी कीर्तन की धारा प्रवाह प्रस्तुतियों के द्वारा इस महान पर्व की विशेषता एवं महत्व की जानकारी संगत समूह को दी गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला के अलावा उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह हुड्डा सह सचिव डॉ अमरजीत सिंह चावला कोषाध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह चावला गुरु घर के लेखाकार सरदार त्रिलोचन सिंह चावला बलजीत सिंह गांधी जो गा सरदार गुरशरण सिंह मोहन सरदार गुरमीत सिंह गांधी राजू सरदार सुरेंद्र सिंह चंदन सरदार राजेंद्र सिंह आनंद वेद प्रकाश जुनेजा टोनी जोगिंदर पाल सिंह मेंदीरत्ता कुलदीप सिंह मोगा सरदार रविंद्र सिंह सीडाना सरदार तन प्रीत सिंह मोगा गुलशन लाल छाबड़ा सरदार जसवीर सिंह खालसा सेवादार सरदार शेर सिंह खालसा उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा सतपाल सिंह चावला सरदार सत मीत सिंह मनी करण दीप सिंह माइटी सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक सरदार मंजीत सिंह सलूजा साधक सरदार मनप्रीत सिंह बॉर्बी सरदार हर्षदीप सिंह सलूजा आदि ने भी समसामयिक विचारों के माध्यम से गुरमुख परिवारों को वैशाखी पर्व एवं खालसा पंथ की स्थापना दिवस के महत्व की जानकारी उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक अरदास से किया गया समापन उपरांत गुरुद्वारा के लंगर घर में साहिबजादा बाबा अजीत सिंह दल के संरक्षक सरदार अमरजीत सिंह सीडाना एवं जत्थेदार सरदार जसविंदर सिंह सीडाना के निर्देशन में दल से संबंधित गुरमुख परिवारों के बच्चों ने गतका प्रदर्शन करते हुए अनेक हैरतअंगेज करतब भी दिखाए प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार प्रीतम सिंह चावला सरदार गुरदीप सिंह चावला रोमी एवं नगर पालिका परिषद धामपुर के निवर्तमान सभासद सरदार जसप्रीत सिंह चावला रॉकी के परिवार की ओर से समूची संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया गुरुद्वारा परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित गुरमुख परिवारों ने एक दूसरे को बैसाखी पर्व एवं खालसा पंथ की स्थापना दिवस की बधाइयां देते हुए अपने बच्चों को अमृत पान कराने तथा नियमित रूप से गुरु घर में हाजिरी भरने के लिए भेजे जाने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *