adplus-dvertising

केन्द्र व प्रदेश सरकार अति पिछड़ी जातियों को लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण नही मिला तो BJP को नही देंगे वोट-एडवोकेट तेजपाल सैनी

धामपुर।अति पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष तेजपाल सैनी एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक भेदभाव व कुरीतियों को खत्म करने के लिए महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने जो अभियान चलाया था उसे आज तक अति पिछड़ा वर्ग संगठन आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने अति पिछड़ों का आह्वान किया कि यदि केन्द्र व प्रदेश सरकार अति पिछड़ी जातियों को विधान सभा और लोकसभा में अनुसूचित जातियों की तर्ज पर आरक्षण नहीं देती है तो हम भाजपा को वोट नहीं देगें और उसका पूर्णतया बहिष्कार करेगें।

मंगलवार को धामपुर-नहटौर मार्ग स्थित सुमंगलम बैंकेट हाल में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले मानव मात्र की समानता के समर्थक थे। वह जाति, पंथ, संप्रदाय, लिंग, भाषा, क्षेत्र आदि के नाम पर होने वाले भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। बालिका शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने वंचित, शोषित व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित किया। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर अवगत कराया गया कि अति पिछड़ी जातियों को विधानसभा तथा लोकसभा में अनुसूचित जातियों की तर्ज पर आरक्षण देने, सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने, ईडब्ल्यूएस के आरक्षण में सभी जातियों के गरीबों को सम्मिलित करने, उत्तर प्रदेश की अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में जाट जैसी संपन्न सभी जातियों को बाहर करने, धामपुर नगर में नगीना चौराहा का नाम बदलकर महात्मा ज्योतिबा फुले चौक रखने, अति पिछड़ी जातियों को थाने व तहसीलों में शोषण बंद करने, भारत सरकार द्वारा बंद की गई पुरानी पेंशन तुरंत बहाल करने, महात्मा ज्योतिबा फुले तथा माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सुशोभित करने एवं जन्मदिवस पर अवकाश पारित करने तथा महर्षि कश्यप व भगवान विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश पुन: लागू करने एवं शिक्षा का निजीकरण बंद करके समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान तो ज्ञापन सौंपने वालों में अति पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल सिंह सैनी एडवोकेट, प्रदेश महासचिव राजवीर सिंह प्रजापति, मास्टर रमेश सिंह सैनी, जयपाल सिंह सैनी, हरीशचंद सैनी, चंद्रपाल सैनी, रमेश सैनी, गिरिराज सैनी, गुलाब सिंह प्रजापति, डा.वीरेंद्र सैनी, नरेश सैनी, रजनीश विश्वकर्मा, अजयपाल सैनी, डा.चरण सिंह सैनी, राम सिंह सैनी सुमन, सोमपाल प्रजापति, विवेक प्रजापति, दलजीत सिंह प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *