adplus-dvertising

भाजपा नही कर सकती राहुल गाँधी को कमज़ोर-नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी

मुरादाबाद।शुक्रवार की दोपहर बजे देहली रोड स्थित सर्किट हाउस में उ0 प्र0 कांग्रेस पश्चिम प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने प्रेस कांफ्रेंस की,प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ने कहा कि माननीय राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा और सांसद सदस्यता समाप्त कर भाजपा सरकार राहुल गांधी के होसलो को कमजोर नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी महंगाई बेरोज़गारी और एकता अखंडता की लड़ाई जारी रखेंगे। सर्किट हाउस में एक पांच सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को दिया।प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा अडानी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भाजपा सरकार ने नहीं दिया उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उधोगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है।

अडानी के व्यापार में विदेशों से आया बीस हजार करोड़ रुपए किसके हैं।EPFO से अडानी कम्पनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है। राष्ट्रपति महोदया आपसे सादर अनुरोध है कि न्याय हित और देशहित में उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर दिलाने की कृपा करें धन्यवाद। प्रेस कांफ्रेंस में बदरूद्दीन कुरैशी महासचिव उ० प्र० कांग्रेस कमेटी चौधरी सुखराज सिंह सचिव उ० प्र० कांग्रेस कमेटी/प्रभारी जनपद मुरादाबाद ने भी भाग लिया।

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग शर्मा मौहम्मद शमी, एडवोकेट आनन्द मोहन गुप्ता, शिवराज सिंह गुर्जर,पं ० देश राज शर्मा, रिजवान कुरैशी, मौ०शदान, अमित पांडेय,पार्षद कमर सलीम,सलीम अख्तर, अफसर अन्सारी, श्याम बाबू बाल्मीकि, तशकील खान, रेहान खान, अंशुल शर्मा, सुखविंदर सिंह, अनिल गुर्जर,कृपाल सिंह,जावेद अंसारी, अफ़सर खान, डॉ मौ० जमाल, सीमा सहगल, श्रीमती फात्मा सैफी, वाहिद हुसैन, मतीन, जमील अहमद,रईस अंसारी, गुड्डे भाई,अनवार सैफी, भारतीय परवेज इस्लाम, एडवोकेट फईम खान,रिजवान, उबेदुल्लाह, नईम अब्बासी,आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *