adplus-dvertising

एसएसपी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर पैसों की डिमांड के आरोप में मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के पुलिस लाइन में दरोगा भरती के नियुक्ति पत्र बांटने संबंधी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई गई है। इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील की ओर से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर रुपये मांगने के संदेश लोगों तक पहुंचे।साइबर हैकर किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं। अब अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के नाम की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। साथ में इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील के नाम से भी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों को रुपये मांगने संबंधी संदेश भेजे जा रहे हैं। जब यह पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है। उसकी पहचान गैर प्रांत के साइबर हैकर के रूप में हुई है,एसएसपी कलानिधि नैथानी के रविवार को पुलिस लाइन में दरोगा भरती के नियुक्ति पत्र बांटने संबंधी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई गई है। जिसमें 8001215236 मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया है। इसमें एसएसपी की फेसबुक आईडी से जुड़े उन फेसबुक दोस्तों को संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनके नंबर फेसबुक आईडी पर दर्ज हैं। उनसे रुपयों की मांग जरूरत बताकर की जा रही है और कल तक वापसी का भरोसा दिया जा रहा है। दोपहर में यह जानकारी खुद एसएसपी को हुई तो वे दंग रह गए। इसी दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील की ओर से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर रुपये मांगने के संदेश लोगों तक पहुंचे। उनकी आईडी पर मोबाइल नंबर 7718490234 का प्रयोग किया गया है। इन दोनों प्रकरणों का संज्ञान लेकर साइबर सेल की टीम को लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *